NainitalBig News

हल्द्वानी में राह चलती लड़कियों को छेड़ना पड़ा भारी, बीच सड़क में लड़की ने कर दी मनचलों की धुनाई, वीडियो देखें

हल्द्वानी शहर में छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. हाल ही में कार सवार मनचलों को राह चलती लड़कियों को छेड़ना भारी पड़ गया. लड़की ने बीच सड़क पर मनचले की धुनाई कर दी. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो देखने वाले लड़की की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं.

राह चलती लड़कियों को छेड़ना पड़ा भारी

देवभूमि से इन दिनों लड़कियों के साथ अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. नैनीताल के हल्द्वानी से भी दो लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. लेकिन इस बार मनचलों ने शायद गलत लड़की से पंगा ले लिया. वीडियो नैनीताल रोड ठंडी सड़क का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार लड़कियां पास ही में कराटे की ट्रेनिंग लेती हैं. वे जब ठंडी सड़क से गुजर रही थी दो मनचले उन्हें परेशान करने लगे.

लड़की ने बीच सड़क में कर दी मनचले की धुनाई

लड़कियों ने बीच सड़क में एक लड़की की धुनाई कर दी. लड़के की पिटाई होते देख मौके पर भीड़ जमा हो गई. वीडियो में छात्रा मनचले को लात-घूसों से पीटती हुई दिख रही है. इसके साथ ही लड़के में कहती हुई नजर आ रही है कि और करेगा छेड़छाड़. वीडियो में दूसरी लड़की की भी आवाज सुनाई दे रही है. जिसमें वह कहती है मुंह पर मार इसके. भीड़ में किसी ने घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद सब लड़की की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button