UttarakhandBig NewsDehradun

हरक का पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना, ‘कहा करा लें अपने कार्यकाल की जांच भी’

पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत की मुश्किलें कम होने के नाम नहीं ले रही है। कभी सीबीआई का छापा तो कभी विजिलेंस की जांच। एक के बाद एक सियासी चोट के बाद हरक सिंह रावत में अब पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी आड़े हाथ लिया है।

विजिलेंस की छापेमारी के बाद गरमाई सियासत

कॉर्बेट नेशनल पार्क के कौलागढ़ टाइगर रिजर्व के पाखरो सफारी निर्माण के बहुचर्चित मामले में विजिलेंस की दो टीमों ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के बेटे के दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और रायवाला स्थित पेट्रोल पंप में छापेमारी की। दोनों जगहों से विजिलेंस ने दो जनरेटर कब्जे में लेकर संबंधित थानों में जमा कर दिए हैं।

हरक का पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना

विजिलेंस की छापेमारी के बाद सियासत गरमा गई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले आप अपने कार्यकाल की जांच करवा लें। बता दें त्रिवेंद्र रावत के कार्यकाल में हरक सिंह रावत कैबिनेट मंत्री रहे हैं। लेकिन भाजपा से विदाई लेने के बाद ही हरक सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है।

पूर्व सीएम ने किया था तीखा प्रहार

बता दें विजिलेंस की छापेमारी के सवाल पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरक पर तीखा प्रहार कर कहा था कि ‘पाप का घड़ा एक दिन भरता ही है’। आगे त्रिवेंद्र ने कहा टाइगर सफारी प्रकरण की जांच हो रही है। हम भी चाहते हैं कि यह निष्पक्ष ढंग से हो।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button