highlightPauri Garhwal

हरक ने बहू अनुकृति के लिए मांगा वोट, कहा- इस बार डबल इंजन की सरकार की होने वाली है छुट्टी

लैंसडाउन : 28 जनवरी को लैंसडाउन सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसांई रावत ने अपना नामांकन किया। इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े चेहरे उनके साथ मौजूद रहे। नामांकन करने के बाद पूर्व काबिना मंत्री हरक सिंह रावत का आर्शिवाद लेने अनुकृती गुसांई पौड़ी गेस्ट हाउस पहुॅचीं। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग भी की। साथ ही चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति भी बनाई।

वहीं बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुये उनके ससुर हरक सिंह रावत लैंसडाउन विधानसभा सीट से सक्रिय हो गये हैं। हरक सिंह रावत यहां अपनी पुत्रवधु अनुकृति गुसांई के लिये प्रचार कर रहे हैं। हरक सिंह रावत के लैंसडाउन में सक्रिय होते ही बीजेपी को कई बड़े झटके लगने शुरू हो गये हैं। बीजेपी के कई कार्यकर्ता व नेताओं ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। हरक सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश से इस बार डबल इंजन की सरकार की छुट्टी होने वाली है।

हरक सिंह रावत ने कहा कि अनुकृति पिछले तीन सालों से मेहनत कर रही है। वो सामान्य परिवार से है। वो लगातार पौड़ी के कई क्षेत्रों में एक समाज सेवी के रुप में काम करती रही है। कोरोना काल में अनुकृति ने काम किया। लोगों को खाना और दवाई पहुंचाई। हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से टूट गई है और भाजपा की छुट्टी होने वाली है। हरक सिंह रावत ने अपनी बहू के लिए वोट की अपील भी की।

Back to top button