देहरादून : हरक सिंह रावत के बयान से उत्तराखंड की सियासत गर्मा गई है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने 2022 में चुनाव न लड़ने का ऐलान किया। इसके साथ ही हरक सिंह रावत ने कई बड़े बयान दिए हैं जिससे सियासत में हलचल मच गई है। वहीं बता दें कि बीते दिनों हरक सिंह खासा चर्चाओं में बने हुए हैं। बीते दिन हरक सिंह रावत को भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाया गया था जिसके बारे में पूछे जाने पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि वो इस बारे में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बात करेंगे। हरक सिंह रावत ने कहा कि वो जब तक सीएम से मुलाकात नहीं कर लेते वो कुछ नहीं कहेंगे। सीएम से मुलाकात और बात के बाद ही कुछ कहेंगे।
वहीं एक ओर जहां राज्यसभा के लिए एक सीट पर होने वाले चुनाव के लिए कई दावेदारों के नामों की चर्चा की जा रही है तो वहीं हरक सिंह रावत ने सीधे विजय बहुगुणा का नाम लिया है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर विजय बहुगुणा को राज्यसभा भेजा जाता है तो उत्तराखंड समेत उत्तराखंड भाजपा के लिए फायदेमंद होगा। हरक सिंह रावत ने कहा कि राज्यसभा के लिए पार्टी किसे उम्मीदवार बनाती है ये पार्टी हाईकमान तय करेगा लेकिन विजय बहुगुणा को राज्यसभा भेजा जाता है तो बेहतर होगा।