Dehradunhighlight

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मंत्री हरक, दबी आवाज में की मीडिया से बात, चेहरे की चमक गुम

cm pushkar singh dhami

देहरादून : बता दें कि सीएम पुष्कर धामी शपथ ग्रहण समारोह स्थल में पहुंच गए हैं। वहीं नाराजगी भरी खबरों के बीच  बता दें कि सबसे पहले नाराज सतपाल महाराज सीएम पुष्कर धामी के शपथ ग्रहण में पहुंचे हैं जिससे सीएम समेत पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं समेत हाईकमान ने राहत की सांस ली है। वहीं बता दें कि दूसरी ओर हरक सिंह रावत का इंतजार था और अब हरक सिंह रावत भी समारोह स्थल में पहुंच गए हैं लेकिन हरक सिंह रावत की आवाज में वो दम नहीं दिखा जो कि तीरथ रावत के सीएम बनने के दौरान थी। उन्होंने दबी हुई आवाज मेें मीडिया से बात की। वहीं उनके चेहरे पर वो चमक भी दिखी। उनकी भारी आवाज से साफ झलका कि उन्हें पार्टी मनाकर लाई है। बात करें सतपाल महाराज की तो खबरें थी कि अमित शाह ने महाराज से फोन पर बात की थी और कई देर तक शाह के मनाने के बाद सतपाल महाराज मानें हैं और इसका नतीजा रहा कि शपथ ग्रहण समारोह में वो सबसे पहले पहुंचे।

वहीं बता दें की पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत भी समारोह स्थल पर पहुंच गए हैं। एक ओऱ जहा सुबह से भूचाल मचा हुआ था वो शाम शाम होते ठंडा होता दिखाई दिया। सारे मंत्री विधायक स्थल पर पहुंच चुके हैं। संशय दूर हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष, सांसदों के साथ के साथ पूरा मंत्रीमंडल पहुंच चुका है। कुछ ही देर में पुष्कर धामी सीएम और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

Back to top button