पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत की आज ईडी दफ्तर में पेशी होनी थी। लेकिन ईडी आज हरक सिंह और उनकी बहु अनुकृति गुसाईं से पूछताछ नहीं करेगा। बता दें कि पाखरो वन घोटाले मामले को लेकर हरक सिंह रावत से पूछताछ होनी थी।
हरक सिंह रावत और उनकी बहू से आज पूछताछ नहीं करेगी ईडी
पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत की आज ईडी दफ्तर में पेशी होनी थी। लेकिन आज उनसे पूछताछ नहीं की जाएगी। ईडी के सहायक निदेशक अभय कुमार ने हरक सिंह को ई-मेल भेजे हैं। जिसमें आज की पूछताछ को मुल्तवी करने की बात कही है। कुछ ऑफिसियल कार्य की अधिकता की वजह से पूछताछ नहीं हो पाएगी। हरक की बहू से भी आज पूछताछ नहीं की जाएगी।
पाखरो वन घोटाले मामले को लेकर होनी थी पूछताछ
पाखरो वन घोटाले मामले को लेकर ईडी ने हरक सिंह रावत से पूछताछ की जानी है। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए दो बार समन भेजे हैं। पहले समन पर हरक सिंह पेश नहीं हुए थे जिसके बाद उन्हें आज दो अप्रैल को पेश होना था। लेकिन ईडी ने ही उन्हें आज पेश ना होने के लिए कहा है।
बता दें कि 7 फरवरी को घोटाले को लेकर ईडी ने छापेमारी की थी। हरक सिंह रावत के साथ ही उनके करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई थी।रेड के दौरान घोटाले के संबंधित कई दस्तावेज के साथ नगदी भी बरामद हुई थी।