देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे को लेकर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड जैसे छोटे राज्यों को जेपी नड़्डा 4 दिन का समय दे रहे हैं। यह बड़ी बात है। साथ ही कहा कि कैबिनेट मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड जांचना भी अपने आप में दूसरी बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि जो भी सुझाव होंगे, उन पर गंभीरता से काम किया जाएगा।
हरक सिंह रावत का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने उनके विभाग की जो उपब्धियां हैं, उनको वह उनके समक्ष रखेंगे और जो भी निर्देश कार्यों को लेकर दिए जाएंगे। उन पर काम किया जाएगा। इस तरह के कार्यक्रमों से पार्टी के कार्यकर्ताओं को ताकत मिलती है। वो खुद को अपने नेतृत्व से जुड़ा महसूस करता है, जिसका सीधा लाभ पार्टी को विभिन्न चुनावों में मिलता है।