highlightNainital

अब जाम के झाम से मिलेगा छुटकारा, हनुमानगढ़ी-रानीबाग रोपवे को मिली मंजूरी

नैनीताल के हनुमानगढ़ी से रानीबाग तक रोपवे प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग की मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी की ओर से इसके लिए टेंडर नोटिस जारी कर दिया गया है। इस नोटिस में बताया गया है कि इसकी तकनीकी बोलियों को तीन मई को खोला जाएगा।

अगले पांच साल में बनकर होगा पूरा

नैनीताल के हनुमानगढ़ी से रानीबाग तक रोपवे प्रोजेक्ट की लंबाई 14 किमी 700 मीटर है। जबकि इसकी लागत 1592.87 करोड़ होगी। बता दें कि ये प्रोजेक्ट अगले पांच साल में बनकर तैयार होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए सीएम धामी के साथ ही केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट लगातार प्रयासरत थे।

हाइटेंशन लाइन को किया जाएगा विस्थापित

आपको बता दें कि छह महीने पहले डीएम वंदना सिंह ने रानीबाग-हनुमानगढ़ी रोपवे निर्माण कार्य को लेकर बैठक की थी। जिसमें डीएम ने लोनिवि, निर्माणदायी संस्था के संबंधित अधिकारियों को रोपवे प्रोजेक्ट के निर्माण में आ रहीं बाधाओं को दूर करने के लिए कहा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि बिजली पोलों और हाइटेंशन लाइन को विस्थापित किया जाएगा। इस काम की पूरी जिम्मेदारी पिटकुल, यूपीसीएल के साथ ही निर्माणदायी संस्था को दी है।

यहां पर बनाए जाएंगे रोपवे स्टेशन

हनुमानगढ़ी रोपवे स्टेशन के साथ ही सभी स्टेशन लोकेशन पर जमीन का सर्वे किया जा रहा है। आपको बता दें कि काठगोदाम-हनुमानगढ़ी रोपवे के बीच रानीबाग, भुजियाघाट, नर्सरी और ज्योलीकोट में रोपवे स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके साथ ही काठगोदाम से हनुमानगढ़ी के बीच कुल 67 टावर स्थापित किए जाएंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button