Dehradunhighlight

हॉन्क लिटिल मास्टर्स ग्रैंड फिनाले में की सितारों की खोज, 2200 बच्चों की प्रतिभा को मिला मंच

लखनऊ और वाराणसी के बाद अब मीशा थिएटर द्वारा प्रस्तुत सेंट्रियो हॉन्क लिटिल मास्टर्स के ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों के ऑडिशन के बाद सबसे प्रतिभाशाली सितारों की खोज की गई।

देहरादून के 2200 बच्चों की प्रतिभा को दिया मंच

बता दें थिएटर लखनऊ की एक नाट्य इकाई है। जो बच्चों को पेशेवर अभिनेताओं में बदलने, प्रदर्शन कला को बढ़ावा देने पर काम करती है। ग्रैंड फिनाले में युवा प्रतिभाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। होनहार सितारों की खोज के लिए शहर भर में आयोजित 2200 प्रतिभागियों के साथ 18 दिनों तक कई ऑडिशन के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

ऐसे आयोजनों से मिलता है प्रतिभा दिखाने का मौका : थापर

ग्रैंड फिनाले ने न केवल युवा प्रतिभा की प्रचुरता का जश्न मनाया। बल्कि कला के लिए सामुदायिक भागीदारी और समर्थन के महत्व पर भी जोर दिया। इस आयोजन की तीन श्रेणियां थीं। कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले के विशिष्ठ अतिथि अभिनव थापर ने कहा की ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button