देहरादून– आजकल उत्तराखंड मे एक नया शब्द ईजाद हुआ है । साढे पांच अक्षर से बना शब्द विपक्षी खेमे में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया मे विपक्षी उसे खूब लाइक कर रहे है खूब टिप्पणी हो रही है। साढे पांच अक्षर से बना शब्द है ‘हरदा टैक्स‘। ये शब्द उत्तराखंड की सियासी जुबान पर बढ-चढ कर गूंज रहा है। भाजपा ने एक बार फिर से सूबे की सरकार पर निशान साधा है।
भाजपा के प्रवक्ता विनय गोयल ने हरीश रावत की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हरीश रावत सरकार पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने कहा कि हरीश की सरकार प्रधानमंत्री सड़क योजना में भेजे गए 942 करोड़ रुपए को ठिकाने लगाने में लगी हुई है। विनय गोयल ने कहा कि इन रुपयों से राज्य मे 189 सड़कों के कार्य कराए जाने थे। विनय गोयल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चतुर्थ तल पर हरदा टैक्स वसूला जा रहा है। विनय गोयल ने कहा कि सूबे मे मिलीभगत से उस कंपनी को निर्माण कार्य के ठेके देने की पैरवी की जा रही है, जो उत्तरप्रदेश में ब्लैक लिस्टेड है।