Highlight : पकड़ा गया हल्द्वानी का जयकांत "शिकरे" - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पकड़ा गया हल्द्वानी का जयकांत “शिकरे”

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uk

khabar ukहल्द्वानी: हल्द्वानी के बड़े कपड़ा व्यापारी से डेढ़ करोड़ की रंगदारी मांगने वाला युवक धरा गया। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने व्यापारी को रंगदारी नहीं देने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी का नंबर ट्रेस कर उसे धरदबोचा। उसने रंगदारी की कहानी सिंघम फिल्म से ली और जयकांत शिकरे की तरह ही व्यापारी को धमकाने लगा।

पकड़े गए आरोपी उस्मान से जब पूछताछ की गई तब पता चला की उसने सिंघम फिल्म देखकर रंगदारी वसलने का प्लान बनाया था। फिल्म की कहानी की तरह ही उसने व्यापारी को फोन कर रंगदारी मांगी। पुलिस ने रंगदारी के आरोपी उस्मान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि सदर बाजार के कपड़ा व्यापारी पवन जैन को लैंडलाइन फोन पर रंगदारी के लिए फोन आया था। व्यापारी पवन जैन से डेढ़ करोड़ रुपए की रंगदारी न देने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और एक दिन के भीतर ही रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article