highlightNainital

अच्छी खबर : हल्द्वानी की बेटी दृष्टि राजपाल सेना में बनी लेफ्टिनेंट

breaking uttrakhand newsहल्द्वानी: हल्द्वानी निवासी डॉ. दृष्टि राजपाल थल सेना में लेफ्टिनेंट बनी है। 19 मार्च को पूणे में पासिंग आउट परेड में डॉ. दृष्टि राजपाल को लेफ्टिनेंट का दर्जा मिला। दृष्टि की प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी के निर्मला कान्वेंट स्कूल से हुई है। 2015 मेंदृष्टि का चयन पुणे के आर्म फोर्सेज मेडिकल कॉलेज में हुआ, जहां से दृष्टि ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की।

आर्म फोर्सेज मेडिकल कॉलेज से ही भारत की तीनों सेनाओं, थल सेना, वायु सेना और नौसेना के डॉक्टर्स चुने जाते हैं। दृष्टि को इंटर्नशिप के लिए पहली पोस्टिंग सिकंदराबाद में मिली है। कोरोना वायरस के चलते पासिंग आउट परेड में इस बार बच्चों के परिजनों को आमंत्रित नहीं किया गया। दृष्टि की माता डॉ. गुंजन राजपाल और पिता डॉ. अतुल राजपाल भी डाॅक्टर हैं। दृष्टि का चयन हल्द्वानी के लिए गर्व की बात है, देश में दृष्टि ने हल्द्वानी का नाम रोशन किया है।

Back to top button