कालाढूंगी: हल्द्वानी से लगी कालाढूंगी की बोर नदी में किनारे पर तैरती एक नदी का लाश मिली है। पुलिस को लोगों ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकी शव को अपने कब्जे में ले लिया। महिला की हत्या बड़ी ही बेरहमी से की गई है।
महिला का सिर पत्थरों से कुचला हुआ है और धारदार हथियार से पेट भी फाटा हुआ है। पुलिस की मानें तो महिला की हत्या कहीं दूसरी जगह पर की गई है। मारने नके बाद हत्यारे ने शव को नदी किनारे फेंक दिया होगा। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। महिला की उम्र करीब 35 से 38 साल बताई जा रही है।