Big NewsNainital

हल्द्वानी हिंसा : मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को पनाह देने वालों की खैर नहीं, पुलिस करेगी कार्रवाई

उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार को हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस उन लोगों पर एक्शन लेने की तैयारी कर रही है जिसने मलिक को दिल्ली, गुजरात, चंडीगढ़, भोपाल और मुंबई में पनाह दी थी।

हिंसा के 16 दिन बाद हुआ मास्टरमाइंड गिरफ्तार

बता दें पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को हिंसा के 16 दिन बाद गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस के पास अभी दो लोगों की पुख्ता सूचना है जिन्होंने मलिक को अपने घर में छिपने की पनाह दी थी। इसके साथ ही उसे भागने के लिए गाड़ी भी मुहैया कराई थी।

अब्दुल मलिक को पनाह देने वालों की खैर नहीं

हिंसा के बाद अब्दुल मलिक अलग-अलग जगह था। सभी राज्यों में उसे पनाह देने वालों को इसकी जानकारी थी की वह हिंसा के बाद भागा हुआ मोस्ट वांटेड है। बावजूद इसके लोगों ने उसकी मदद की। 16 दिन बाद पुलिस ने अब्दुल मलिक को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई। पूछताछ में मलिक ने बताया कि उसने अलग-अलग राज्यों में कहा कहा पनाह ली थी और किसने उसे भागने के लिए गाड़ी उपलब्ध कराई थी।

मदद करने वालों को जल्द हिरासत में लेगी पुलिस

पूछताछ में अभी तक दो नाम सामने आए हैं। पुलिस जल्द ही इन लोगों को भी हिरासत में ले सकती है। जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मलिक से पूछताछ जारी है। मदद करने वाले और लोगों के नाम सामने आने के बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button