पुलिस द्वारा बनाई गई 18 जांच टीमें और हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित की गयी एसआईटी टीम 1 महीने बाद भी पूनम हत्याकांड का खुलासा करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। भले पुलिस अधिकारी खुलासे के करीब औऱ कई सबूत होने के दावे कर रही है लेकिन नतीजा ये है कि पुलिस इस मामले को और आऱोपियों तक पहुंचने में नाकाम है.
यही नही 2 दिन में केस खोलने का दावा करने वाली पुलिस 1 महीने बाद भी पूनम हत्याकांड को सुलझाने में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई है, लिहाजा लोगों का अब पुलिस की कार्यप्रणाली से विश्वास उठता जा रहा है। हालांकि पुलिस के अधिकारी फिर से अपना वही रटा रटाया राग अलापते नजर आ रहे हैं कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।