हल्द्वानी : नशे के खिलाफ नैनीताल पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर का नतीजा अब सामने आने लगा है। हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत आने के बाद पुलिस द्वारा की गई तत्काल कार्रवाई में हल्द्वानी पुलिस ने 51 ग्राम स्मैक के साथ बरेली के देवरनिया का एक तस्कर गिरफ्तार किया है। जो लंबे समय से यहां कॉलेज के छात्रों को स्मैक की तस्करी कर रहा था।
एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस लगातार हेल्पलाइन नंबर पर मिलने वाली लीड के आधार पर कार्रवाई कर रही है। जिसका नतीजा यह है कि लगातार नशे के सौदागर सलाखों के पीछे जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में महिला के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए भी पश्चिमी बंगाल के एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है उसके पास से नगदी और लूट का सामान भी बरामद किया गया है।