Highlight : खनन व्यापारियों के छापे से हड़कंप, तीन क्रशर सीज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खनन व्यापारियों के छापे से हड़कंप, तीन क्रशर सीज

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
haldwani khanan chapa

haldwani khanan chapaहल्दवानी में खनन विभाग ने लालकुआं और पंतनगर से सटे गौला नदी के किनारे स्थित कई स्टोन क्रेशर में ताबड़तोड़ छापेमारी की। देहरादून से आई टीम की छापेमारी से खनन व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

देहरादून से आये खनन विभाग के निदेशक एस एल पैट्रिक और अपर निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व में शांतिपुरी क्षेत्र में 4 स्टोन क्रेशर, एक स्क्रीन प्लांट और एक भंडारण में छापेमारी की गई।

इस छापेमारी में तीन स्टोन क्रेशर और एक स्टॉक में भारी अनियमितताएं पाई गई जिनको सीज कर दिया गया। इन क्रशर्स के रॉयल्टी पोर्टल को भी तत्काल बंद कर दिया गया और मौके पर मौजूद रेता बजरी की पैमाइश की गई है।

निदेशक खनन ने बताया कि 2 दिन में 9 प्लांटों को अवैध खनन से संबंधित अनियमितताएं मिलने पर सीज किया गया है और यह छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।

Share This Article