हल्द्वानी के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी में एबीवीपी को बहुत बड़ा झटका लगा है जी हां अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के बागी राहुल धामी ने जीत दर्ज की.
आपको बता दें कि राहुल धामी को 1540 गोट एबीवीपी के कमलेश भट्ट को 937 वोट मिले वहीं तीसरे नंबर पर रहे एनएसयूआई के गोविंद दानू को 598 वोट मिले। वहीं नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी ने अपने समर्थकों और छात्रों का आभार जताया।
राहुल धामी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कॉलेज में बेहतर शिक्षा का माहौल बनाने के साथ ही सभी समस्याओं को दूर करूंगा। नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को कल शपथ दिलाई जाएगी ।