हल्द्वानी : कोरोना महामारी के चलते जहां लॉक डाउन जारी है। वहीं शराब तस्करी का काम भी जोरो पर है। इसी क्रम में आज हल्द्वानी के पीपल पड़ाव वन रेंज में आबकारी बिभाग को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर पहुंची आबकारी टीम ने जंगल के बीच भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है जबकि सैकड़ों लीटर लहन समेत दो शराब भट्टियों को नष्ट किया गया है, शराब को जंगल के बीच एक पेड़ पर मचान बनाकर छुपाया गया था।
बता दें कि तस्कर इतने शातिर हैं कि पुलिस की नजरों से बचने के लिए उन्होंने पेड़ पर शराब की भट्टी लगाई लेकिन वोबच नहीं पाए। हालांकि वो चकमा देकर भाग गए लेकिन शराब की भट्टी पुलिस ने नष्ट कर दी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक अवैध शराब के तस्कर उधमसिंह नगर के हो सकते हैं क्योंकि वहां की सीमा जंगल से लगी हुई है। इस बीच आबकारी टीम ने 115 लीटर कच्ची शराब को भी अपने कब्जे में लिया है। छापेमारी के दौरान शराब तस्कर पुलिस व आबकारी टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। आबकारी विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।



