असम राइफल्स में तैनात हवलदार शंकर दत्त पालीवाल बुधवार की सुबह की अरुणाचल प्रदेश में म्यांमार बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। उनके साथी जवान उन्हें अस्पताल ले गए जहां उनकी मौत हो गई। आर्मी के अधिकारी के अनुसार उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। लेकिन निधन के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
हल्द्वानी निवासी हवलदार शंकर दत्त पालीवाल की अरुणाचल प्रदेश में मौत हो गई। म्यांमार बॉर्डर पर बुधवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। जब उनके साथी जवान उन्हें अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरुवार रात को हवलदार का पार्थिव शरीर उनके घर हल्द्वानी लाया गया। शुक्रवार को रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
शंकरदत्त मूल पालीवाल मूलरूप से ग्राम धामदेवल घनाई रानीखेत अल्मोड़ा व हाल भगवानपुर जय मां दुर्गा कॉलोनी ऊंचापुल निवासी 52 वर्षीय शंकर दत्त पालीवाल पुत्र नारायण दत्त पालीवाल 40 असम राइफल्स अरुणाचल प्रदेश में बतौर हवलदार तैनात थे। आजकल उनकी तैनाती म्यांमार बॉर्डर पर थी। अरुणाचल प्रदेश में सेना के अधिकारियों ने उनके पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।