हल्द्वानी के ब्लॉक सभागार में कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने नैनीताल जिले में कुपोषण के शिकार बच्चों की बीमारी का जायजा लेने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इसके अलावा जिले में कुपोषण की स्थिति और उनके आंकड़े मांगे इस दौरान पता चला कि जिले में 1877 कुपोषित बच्चे और 92 में अति कुपोषित बच्चे हैं। इन सभी के पुष्टाहार व्यवस्थित तरीके से दिए जाने के लिए कमिश्नर ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार देने की जिम्मेदारी दी। इसके अलावा जिले के पांच अधिकारियों ने 5 अति कुपोषित बच्चों को गोद लिया।
गौरतलब है कि जिले में कुपोषण बड़ी संख्या में फैल रहा है, लिहाजा कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला की इस पहल से कुपोषित बच्चों को न सिर्फ पुष्टाहार मिलेगा बल्कि उनको स्वस्थ करने की जिम्मेदारी भी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की रहेगी जिसकी मॉनिटरिंग खुद कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला करेंगे।