हल्द्वानी शहर और ग्रामीण इलाकों में पेयजल किल्लत को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। जल संस्थान के ट्यूबवैल ऑपरेटरों ने 30 गांव के ट्यूबवैल बंद कर दिए हैं। जिससे पेयजल सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई है, हजारों लोग पेयजल किल्लत से बेहद परेशान हैं, बावजूद इसके जल संस्थान के अधिकारी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रहे हैं। वेतन न मिलने से नाराज ट्यूबवैल ऑपरेटरों ने जल संस्थान के दफ्तर में प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता विशाल कुमार का घेराव किया।
नहीं दी गई पिछले 1 साल से वेतन के नाम पर एक भी फूटी कौड़ी
ट्यूबवैल ऑपरेटरों का साफ तौर पर कहना है कि जल संस्थान द्वारा उनको पिछले 1 साल से वेतन के नाम पर एक फूटी कौड़ी भी नहीं दी गई है। यही नहीं दीपावली त्यौहार पर भी ऑपरेटरों का परिवार इस आस में बैठा था कि उनको वेतन मिलेगा। लेकिन न तो जल संस्थान के अधिकारियों ने उनकी सुध ली और न हीं पेयजल मंत्री ने? जबकि लंबे समय से वेतन का मामला सबके संज्ञान में है।
वहीं अधिशासी अभियंता विशाल कुमार का कहना है कि शासन को ट्यूबवैल ऑपरेटरो की मांग से अवगत करा दिया गया है जल्द ही पेयजल व्यवस्था सुचारु कराई जाएगी।