
भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व प्रभारी जगदीश चंद्र जोशी ने आरोप लगाया कि उन्हें बिना किसी गलती के 24 जून को एकतरफा कार्यमुक्त कर दिया गया। जबकि सीनियर डॉक्टर होने के चलते उन्हें सीएचसी प्रभारी और एससीएमओ का चार्ज दिया जाना चाहिए था। जिसको लेकर उन्होंने चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण के निदेशक को पत्र भेज अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
पूर्व प्रभारी जगदीश चंद्र जोशी का कहना है कि उनकी उम्र 57 वर्ष की है जबकि 55 वर्ष आयु से ऊपर के कर्मियों की covid में ड्यूटी नही लगाई जाती है। कार्यमुक्त करने की शिकयत के बाद उन्हें covid में ड्यूटी लगाई जाने की बात कही। उन्होंने प्रशासन से मांग की है उन्हें भवाली सीएचसी और एससीएमओ का चार्ज दिया जाए।