Highlight : हल्द्वानी : समय देकर खुद ऑफिस नहीं पहुंचे DM, कांग्रेसियों का चढ़ा पारा, धरने पर बैठे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी : समय देकर खुद ऑफिस नहीं पहुंचे DM, कांग्रेसियों का चढ़ा पारा, धरने पर बैठे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Badrinath

Badrinathहल्द्वानी- एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेसी जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में कांग्रेसी धरने पर बैठे और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

दरअसल कांग्रेसी सुशीला तिवारी अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे थे लेकिन जिलाधिकारी कार्यालय में नहीं पहुंचे और ये देख कांग्रेसियों का पारा चढ़़ गया। जिलाधिकारी के ना आने पर कांग्रेसी आक्रोशित हो गए और एडीएम से कांग्रेसियों की बहस हुई।

कांग्रेसियों का आरोप है कि समय देने के बाद भी जिलाधिकारी उनसे नहीं मिले जिससे उनमे आक्रोश है. जिलाधिकारी के न मिलने पर कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कैंप कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की।

Share This Article