Nainital

मोबाइल रिकवरी सेल ने ढूंढ निकाले लाखों की कीमत के 123 से अधिक मोबाइल

नैनीताल : हल्द्वानी पुलिस के मोबाइल रिकवरी सेल ने शहर के लोगों के गुम हुए और खोए मोबाइल को रिकवरी करते हुए उन्हें वापस लौटाया, मोबाइल रिकवरी सेल के पास आई शिकायतों के बाद 16 लाख रूपए के 123 से अधिक मोबाइल पुलिस ने रिकवर किए, जिनको आज पुलिस के द्वारा लोगों को वापस लौटाया गया।

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि जब से मोबाइल रिकवरी सेल बना है तब से 1000 से ज्यादा मोबाइल रिकवर कर लोगों को वापस लौटाए गए हैं। इस दौरान मोबाइल प्राप्त करने वाले लोगों ने पुलिस के मोबाइल रिकवरी सेल के कार्यों की प्रशंसा की।

https://youtu.be/zpyBlKIX2oE

Back to top button