Nainital : हल्द्वानी : ठेकेदार मानकों के विपरीत कर रहे ट्रंच वेयर का निर्माण कार्य - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी : ठेकेदार मानकों के विपरीत कर रहे ट्रंच वेयर का निर्माण कार्य

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uk

khabar ukहल्द्वानी के चोरगलिया क्षेत्र में सिंचाई के संकट को दूर करने के लिए नंधौर नदी में ट्रंच वेयर का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। लेकिन निर्माण दाई संस्था के ठेकेदार द्वारा मानकों के विपरीत ट्रंच वेयर का निर्माण किया जा रहा है।

दरअसल सिंचाई विभाग द्वारा सवा 11 करोड़ की लागत से नंधौर नदी में ट्रंच वेयर का निर्माण किया जा रहा है जिसे 2 साल के भीतर पूरा किया जाना है. इस ट्रंच वेयर को चोरगलिया क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई के संकट को दूर करने के लिए बनाया जा रहा है। लेकिन निर्माणदाई संस्था द्वारा निर्माण की शुरुआत में ही मानकों के विपरीत रेता बजरी से लेकर आरबीएम तक नंधौर नदी से खोदकर ही निर्माण कार्य में इस्तेमाल कर रही है, जो कि पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है.

हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ नीतीशमणि त्रिपाठी का कहना है कि नंधौर रेंज के अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया गया है कि बिना मानकों के पालन किए निर्माण कार्य ना होने दें, गौरतलब है कि हाल ही में स्थानीय विधायक द्वारा भी निर्माणदाई संस्था को नदी से ही रेता बजरी और आरबीएम निकालते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था।

Share This Article