highlightNainital

हल्द्वानी : बैठक में कांग्रेस पार्षदों का हंगामा, भेदभाव का लगाया आरोप

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी नगर निगम सभागार में आज खाद्य सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र रावत और मेयर जोगेंद्र रौतेला के साथ नगर निगम के पार्षद और खाद्य सतर्कता समिति के सदस्य भी बैठक में मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए बैठक में आकर जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया। साथ ही आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के लोगों को समिति में सदस्य बनाया गया है, जबकी कांग्रेसी व निर्दलीय पार्षदों के साथ भेदभाव हुआ है, नारेबाजी कर रहे पार्षदों ने तत्काल सभी समितियों को भंग करने की मांग की, वहीं मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि खाद्य सतर्कता समिति में सदस्यों का चयन सरकार द्वारा किया जाता है अगर ऐसा कुछ होगा तो उसमें बदलाव कराया जाएगा।

Back to top button