highlightNainital

हल्द्वानी : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया दलित के घर भोजन

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी- हल्द्वानी पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की, कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजपुरा स्थित दलित परिवार के घर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के दलित कार्यकर्ता नंद किशोर के घर पर भोजन किया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दलित कार्यकर्ता नंद किशोर के राजपुरा आवास पर लौकी की सब्जी, रोटी, चावल और मीठे में खीर का स्वाद लिया.

उत्तराखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने वाली है. उससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दलित पॉलिटिक्स करते नज़र आये, क्योंकि लंबे समय से दलित समाज का एक वर्ग भाजपा से नाराज है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दलित कार्यकर्ता के आवास पर भोजन कर दलित समाज के बीच पार्टी की साख को मजबूत करने का काम किया, क्योंकि इससे पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बयान दिया था की राज्य का मुख्यमंत्री एक दलित हो। जिसके बाद से दलित राजनीति उत्तराखंड में तेजी से एक्टिव हो गई है और आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पार्टी के दलित कार्यकर्ता के घर भोजन करना भी इसका एक हिस्सा है।

Back to top button