- Advertisement -
दिवंगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का पार्थिव शरीर हल्द्वानी स्थित उनके आवास पहुंचा, उनके पार्थिव शरीर को नैनीताल रोड स्थित आवास विकास में उनके आवास संकलन में रखा गया, कल सुबह 11 बजे रानीबाग स्थित चित्रशीला घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूरे हल्द्वानी में जब तक सूरज चांद रहेगा इंदिरा तेरा नाम रहेगा के नारे लगाए गए।
बता दें कि हृदय गति रुकने से आज नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का दिल्ली में निधन हो गया, उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत , पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता हल्द्वानी पहुंच रहे हैं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली से सीधे हल्द्वानी पहुंचेंगे और इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर को कल सुबह 9 बजे उनके आवास से कांग्रेस भवन स्वराज आश्रम लाया जाएगा जहां पर पार्टी कार्यकर्ता व अन्य लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे , उसके बाद 11 बजे उनकी अंतिम यात्रा चित्रशीला घाट रानीबाग के लिए निकलेगी।