Nainital

हल्द्वानी : सर्किल रेट बढ़ाने से गुस्साए लोगों का धरना प्रदर्शन, बोले- चूर-चूर हुआ घर बनाने का सपना

amit shahहल्द्वानी के बुध पार्क में सरकार द्वारा बढ़ाए गए सर्किल रेट के खिलाफ हल्द्वानी क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।

सरकार के इस फैसले के खिलाफ धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि सरकार ने सर्किल रेट बढ़ाकर आम आदमी के घर बनाने के सपने को तोड़ दिया है पहले से ही आम आदमी महंगाई के बोझ तले दबा था, अब तीन गुना सर्किल रेट बढ़ने की वजह से आम आदमी का जमीन लेकर घर बनाने का सपना पूरी तरह चूर चूर हो चुका है। लिहाजा अब राज्य सरकार जल्द से जल्द बढ़ाये गये सर्किल रेट वापस ले नहीं तो शहर वासी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

Back to top button