
नैनीताल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। लामचौड़ के बच्ची नगर में घर से ही दो सगे भाईयों के शव बरामद हुए है। जिसके बाद से इलाके में दहशत फ़ैल गई है।
घर के अंदर से बरामद हुए दो सगे भाईयों के शव
घटना मंगलवार दोपहर मुखानी थाना क्षेत्र की है। लामचौड़ के बच्ची नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब घर के अंदर से 2 सगे भाईयों के शव बरामद हुए है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल मौके पर सीओ सहित पुलिस टीम मौजूद है।
जांच में जुटी पुलिस
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले की जांच जारी है। पुलिस ने घर को सील कर सभी संभावित सुरागों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। मृतक के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पुलिस अब मौत के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सीओ अमित कुमार ने बताया कि शवों की पहचान कर ली गई है। एक का नाम मनोज दूसरे भाई का नाम सुनील है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही तस्वीर सामने आएगी।