मिली जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को छात्र अमन सुबह हॉस्टल से स्कूल के लिये जरूर निकला लेकिन वह अपने स्कूल नहीं पहुंचा। छात्र अमन के देर रात्रि तक हॉस्टल वापस नही आने पर हॉस्टल संचालक ने उसके अभिवावक समेत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद छात्र अमन के पिता ने भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में लापता होने की तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना कि सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ ही बच्चे की काल डिटेल चेक की जा रही है। साथ ही हॉस्टल के कागजों को भी देखा जाएगा यदि मानकों के विपरित हॉस्टल का संचालन पाया गया गया तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। छात्र अमन की तलाश के लिए हल्द्वानी पुलिस पूरा प्रयास किया जा रहा है।