यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ की गिरफ्त में आए आरोपियों की संपत्ति जब्त करने का काम जल्द शुरु हो सकता है। एसटीएफ ने इनकी संपत्ति का ब्यौरा जुटा लिया है।
जानकारी के अनुसाल एसटीएफ ने गिरोह के दो सदस्यों की संपत्ति का आंकलन पूरा कर लिया है।जिन लोगों की संपत्ति का ब्यौरा इकट्ठा किया गया है उनमें हाकम सिंह और अंकित रमोला शामिल हैं।
हाकम सिंह के पास साढ़े दस करोड़ रुपए की संपत्ति होने का पता चला है। इसके साथ ही पत्नी और अन्य करीबी परिजनों के खातों के बारे में भी पता चला है।
बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने हाकम की साढ़े दस करोड़ की संपत्ति जब्त करने के साथ ही उसके करीबी परिजनों की सपंत्ति जब्त करने की तैयारी कर ली है। खातों को फ्रीज कर दिया गया है। वहीं हाकम का खास गुर्गा अंकित रमोला भी 40 लाख का मालिक है। अंकित की संपत्ति भी जब्त की जा रही है। एसटीएफ ने अंकित रमोला के बैंक अकाउंट के 15 लाख रुपए भी होल्ड करा दिए हैं।