
अल्मोड़ा के द्वाराहाट में एक महिला को बहला फुसलाकर भगाने वाले विशेष समुदाय के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि युवक ने महिला के गरीबी का लाभ उठाकर उसे चंद पैसों का प्रलोभन दिया। जिससे महिला उसके झांसे में आ गई। युवक ने महिला का धर्मांतरण भी करवाया।
महिला की गरीबी का फायदा उठाकर करवाया धर्मांतरण
जानकारी के मुताबिक द्वाराहाट में एक महिला इलाज के सिलसिले में एक निजी चिकित्सक से दवा लेने पहुंची थी। आरोप है कि कचहरी लाइन स्थित सीढ़ी बाजार में सैलून चलाने वाले मो. चांद पुत्र मो. शरीफ ने महिला को बहला फुसला कर अपने चंगुल में फंसा लिया। महिला के स्वजनों ने समुदाय विशेष के युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने जबरन महिला का मोबाइल अपने पास रख लिया। जिसके बाद उसे घर भी नहीं जाने दिया।
महिला के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
महिला के पति को लगा कि शायद वह रानीखेत स्थित अपने रिश्तेदारों के घर चली गई होगी। मगर जब उन्हें पता लगा कि वह न तो रिश्तेदारों से मिली और न ही किसी के घर पहुंची तो उन्होंने महिला की तलाश शुरू दी। बीते शनिवार को महिला के स्वजन कोतवाली पहुंचे। किसी तरह सैलून चलाने वाले युवक पर संदेह होने पर उससे संपर्क साधा गया तो मामले का खुलासा हुआ।
आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
बता दें मो. चांद पहले से शादी शुदा है। जबकि महिला भी विवाहित है और उसके तीन बच्चें भी है। परिजनों की तहरीर के आधार पर टीम गठित कर युवक को कचहरी लाइन क्षेत्र से दबोच लिया। युवक के साथ से बुर्का पहने एक महिला को भी बरामद कर कोतवाली लाया गया। जानकारी के मुताबिक सीओ तिलक राम वर्मा ने बताया कि आरोपित युवक के खिलाफ धर्मांतरण एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।