नैनीताल हाईकोर्ट के औली में हेलीकॉप्टर लैंडिंग पर रोक लगाने के बाद गुप्ता बुंध के बेटों की शादी में आने वाले मेहमानों के हेलीकॉप्टर अब जोशीमठ में उतर रहे हैं। जानकारी के अनुसार शादी में आने वाले मेहमानों को लाने के लिए हेलीकाॅप्टर लगाए गए हैं।
कोर्ट के आदेश के बाद अब जोशीमठ के पास रविग्राम हेलीपैड पर शाही शादी के मेहमानों को ला रहे हेलीकॉप्टर उतर रहे हैं। मेहमानों के लिए छह हेलीपैड बनाए गए हैं। जहां से बारी-बारी हेलीकाॅप्टर उतर और उड़ान भर रहे हैं। शादी की सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा एजेंसियों के सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।