देहरादून : लोकसभा चुनाव में अपनी-अपनी क़िस्मत आज़मा रहे प्रत्याशियों को पुलिस के द्धारा गनर उपलब्ध कराये जायेंगे। पार्टियों से लेकर र्निदलीय प्रत्याशियों तक सभी को चुनाव में एक-एक गनर उपलब्ध कराये जायेंगे। यह गनर उन प्रत्याशियों को उपलब्ध होंगे जिनके पास अभी खुद का गनर नहीं है।
वहीं पुलिस के द्धारा साफ तौर पर कहा गया है कF गनर सिर्फ प्रत्याशी की सुरक्षा के लिए है अगर किसी तरह का अन्य काम गनर से कराया जाता है तो शिकायत प्राप्त होने पर प्रत्याशी पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया की आज शाम तक सभी प्रत्याशियों को गनर उपलब्ध कराये जायेंगे।