देहरादून: राजधानी देहरादून बदमाशों का साॅफ्ट तारगेट बनती जा रही है। पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक कई बड़ी बारदात सामने आ चुकी हैं। पुलिस के लिए बदमाश कड़ी चुनौती पेश कर रहा हैं। अब राजधानी देहरादून में एक बुजुर्ग से दिन-दहाड़े एक लाख रुपए की रकम ठग ली गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह घटना शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शामिल आढ़त बाजार में हुई। जानकारी के अनुसार पीड़ित बुजुर्ग जगदीश पंजाब नेशनल बैंक से एक लाख रुपए निकाल कर घर जा रहे थे। इस बीच एक साइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। जब उन्होंने देखा तो एक लाख रुपए गायब थे। पुलिस बुजुर्ग से पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी है।