देहरादून: कचहरी परिसर में मुकदमे की पैरोकारी करने आई एक महिला से उसके शौहर ने मारपीट कर उसे तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सहसपुर की देवरी निवासी फरीदा ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका निकाह इमरान के साथ हुआ था।
उसका पति निकाह के बाद से ही प्रताड़ित कर रहा था। परेशान हो वो अपने मायके में रह रही थी। शुक्रवार को वह कोर्ट में विचाराधीन मुकदमों की पैरोकारी के लिए आई थी। इस दौरान कचहरी में इमरान ने उसके साथ गाली-गलौज करने के साथ ही मारपीट कर दी। महिला के पति ने ना केवल उसके साथ मारपी की, बल्कि उसे तीन तलाक भी दे दिया। शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।