हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र में पिछले लगभग 4 महीनों से आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार की दहशत से लोगों को निजात दिलाने के लिए वन विभाग ने शूटरों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। जल्दी ही चार शूटर हरिद्वार पहुंचकर गुलदार को शूट करके दहशत के साए में जी रहे लोगों को निजात दिलाएंगे। रिहायशी क्षेत्र में घुसा गुलदार अब तक 3 लोगों की जान ले चुका है। डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए गए लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आया है। वन विभाग के आला अधिकारियों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया है और किसी भी सूरत में लोगों को गुलदार के हमले से बचाने के लिए छूट दे दी गई है। जिसके बाद शूटरों से संपर्क किया गया है चार शूटर जल्दी ही क्षेत्र में पहुंचकर गुलदार को निशाना बनाएंगे।



