highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : गुलदार का आतंक जारी, 6 साल के बच्चे पर हमला

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

खटीमा: जनपद ऊधमसिंह नगर के खटीमा के गांव गिधौर लंकापुरी में गुलदार के हमले से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। गिद्धौर निवासी 6 वर्षीय बलजीत सिंह पुत्र सुखबीर सिंह शनिवार की शाम को अपनी दादी के साथ घर के आंगन में खाना खा रहा था तभी पीछे से घात लगाए गुलदार ने मासूम पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।

चीख-पुकार और शोर मचाने पर बमुश्किल गुलदार घायल बच्चे को छोड़कर भागा। वहीं, स्थानीय वन चौकी की गाड़ी की मदद से घायल बच्चे को नागरिक अस्पताल खटीमा पहुंचाया गया। जहां, प्राथमिक उपचार के बाद उसको घर भेज दिया गया।

इस मामले में नागरिक अस्पताल के डॉ. केसी पंत ने बताया कि किसी जंगली जानवर के हमले से घायल एक बच्चे को यहां लाया गया था। जिसका प्राथमिक उपचार के बाद उसको भेज दिया गया।

Back to top button