highlightPauri Garhwal

गुलदार ने महिला को मार डाला, 8 दिन बाद मिला आधा खाया शव

breaking uttrakhand newsरिखणीखाल: रिखणीखाल ब्लाक के गजरीजाल गांव निवासी एक बुजुर्ग महिला को गुलदार ने मार डाला। महिला का अधखाया शव जंगल से बरामद किया गया है। सूचना पर गढ़वाल वन प्रभाग की दीवा रेंज के वन कर्मियों और रिखणीखाल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है।

रिखणीखाल ब्लाक की ग्रामपंचायत ढिकोलिया की प्रधान पुष्पा देवी ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत के गजरीजाल गांव निवासी सावित्री देवी 26 जनवरी को नजदीक के गांव बालाचौड़ गई थी। काफी दिन बाद भी उसके नहीं लौटने पर गांव के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की, जिस पर गजरजाल-बालाचौड़ के बीच पैदल रास्ते में ग्रामीणों को वृद्धा का मफलर पड़ा हुआ दिखाई दिया। उन्होंने अनहोनी की आशंका के चलते वृद्धा की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। तीन फरवरी को गांव वालों को वृद्धा का अधखाया शव रेंज के सिविल जंगल में झाड़ियों के बीच पत्थरों की ओट में देखा।

Back to top button