Jolly Grant Airport परिसर के अंदर गुलदार दिखाई देने के बाद सुरक्षाकर्मियों की टीम चौकस हो गई है। घटना की सूचना पर एयरपोर्ट प्रशासन ने गुलदार को पिंजरे में कैद करने के लिए वन विभाग को पत्र लिख दिया है।
गुलदार ने बनाया मवेशियों को शिकार
बता दें गुलदार एयरपोर्ट चहारदीवारी के पास दो मवेशियों को निवाला भी बना चुका है। मंगलवार रात Jolly Grant Airport के अंदर गुलदार दिखने की सूचना पर सुबह एयरपोर्ट पर तैनात सभी विभागों को दी गई।
पिंजरा लगाए जाने के लिए वन विभाग को लिखा पत्र
तत्काल एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा में तैनात अधिकारियों के बीच बैठक हुई। बैठक में एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से वन विभाग को पिंजरा लगाए जाने के लिए पत्र लिखा है।
पूर्व में भी दिख चुका है गुलदार
बता दें ये कोई पहली बार नहीं है जब Jolly Grant Airport परिसर में गुलदार दिखाई दिया हो। बीते 17 जुलाई को भी एयरपोर्ट पर गुलदार दिखाई दिया था। उसके बाद से लगातार एयरपोर्ट व अस्पताल के सटे इलाकों में स्थानीय लोगों द्वारा गुलदार दिखने की सूचनाएं वन विभाग को दी जा रही थी। सूचना पर थानों वन विभाग की टीम नियमित गश्त कर रही है।
कर्मचारियों समेत आमजनता के लिए भी खतरा बना गुलदार
जानकारी के मुताबिक Dehradun Airport के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि वन विभाग को पिंजरा लगाने के लिए पत्र लिखा है। एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के अलावा कई दूसरे विभागों के कर्मचारी व अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी के लिए आवाजाही करते हैं। ऐसे में गुलदार के एयरपोर्ट के अंदर होने से कभी भी खतरा पैदा हो सकता है।