Dehradunhighlight

उत्तराखंड : यहां घर में घुस में आया गुलदार, रेंज अधिकारी पर हमला

cabinet minister uttarakhand

ऋषिकेश: राज्य में गुलदार के हमले की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। गुलदार आवासीय बस्तियों में आने के लगातार मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश में सामने आया है। यहां मीरा नगर के रिहायशी क्षेत्र में एक गुलदार के एक घर में घुसने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।

टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है थी कि गुलदार किस घर में है इसी दौरान गुलदार ने रेंज अधिकारी पर हमला बोल दिया। इस हमले में वह घायल हो गए। उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मीरा नगर गली नंबर 14 स्थित नंद किशोर त्यागी के घर में एक गुलदार घुस गया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

रेंज अधिकारी ऋषिकेश ललित मोहन सिंह नेगी मकान के भीतर घुसे तो गुलदार ने उन पर झपट्टा मार दि‍या। इस हमले में रेंज अधिकारी घायल हो गए। रेंज अधिकारी के चेहरे और हाथ में गुलदार ने हमला किया है। यहां से गुलदार बाहर निकल कर बगीचे में छुप गया। हमले में घायल रेंज अधिकारी को एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए ले जाया गया है।

Back to top button