श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर मेडिकल काॅलेज में 24 घंटे पहले गुलदार घुस गया थौ तब से गुलदार मेडिकल काॅलेज कैंपस से बाहर नहीं निकला है। आलत यह है कि गुलदार के कारण काॅलेज को बंद कर दिया गया है। वन विभाग की टीम लगातार गुलदार को खोज रही है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पा रही है।
24 घंटे बाद भी श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में घुसा गुलदार बाहर नहीं निकला है। इस वजह से मेडिकल कॉलेज बंद है। बाहर लोगों की भीड़ जमा है। वन विभाग कॉलेज भवन में गुलदार की तलाश में जुटा है। वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए कल गेट के पास पिंजरे में पानी रखकर उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वो हाथ नहीं आया। अब तीन और पिंजरे मंगवाए गए हैं।
दअरसल, रविवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में दिन दहाड़े गुलदार घुस गया था और तीन कर्मचारियों को घायल कर दिया था। गुलदार सोमवार दोपहर के बाद भी कॉलेज में ही है। वन विभाग पुलिस के सहयोग से सर्च अभियान चला रहा है। कॉलेज में कमरों और हॉलों की संख्या अधिक होने की वजह से गुलदार का ढूंढना मुश्किल हो रहा है।