जसपुर: लाॅकडाउन के दौरान जंगली जानवर आजाद घूम रहे हैं। प्रदेशभर में ऐसी कई तस्वीरें सामने आई, जिनमें जंगली जीव सड़कों और गांव में नजर आए। ऐसा ही नजारा जसपुर में भी देखने को मिला। यहां मादा गुलदार और चार शाव गेहूं के खेतों में घूमते देखे जा रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
जसपुर के निवारमंडी गांव में स्थानीय निवासी की सूचना पर एक गन्ने के खेत में 4 गुलदार के शावक मिले, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच शावकों का रेस्क्यू किया और लोगों को जंगल में फिलहाल नहीं जाने की सलाह दी है। वन विभाग के मुताबिक मादा गुलदार खेतों में ही छिपकर अपने शावकों की सुरक्षा करती रहती है।
ऐसे में यदि कोई खेतों में जाता है तो बड़ी अनहोनी हो सकती है।वन विभाग की टीम ने खेतों के आसपास मादा गुलदार की निगरानी करने के लिए ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं। गेहूं के खेत में पहले भी शावक मिले थे। अब फिर से खेत में शावकों के मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोग इससे डरे हुए हैं।

