Big NewsDehradunglobal investor summit uttarakhand

Global Investors Summit 2023 : आसन वेटलैंड की सैर करेंगे अतिथि, बर्ड वॉचिंग का भी उठाएंगे लुत्फ

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए खासी तैयारियां की गई हैं। मेहमानों को पहाड़ी खाना परोसा जाएगा। इसके साथ ही मेहमान देश के पहले कंजर्वेशन रिजर्व की भी सैर करेंगे।

आसन वेटलैंड की सैर करेंगे अतिथि

इन्वेस्टर समिट में शिरकत करने के बाद अतिथियों को देश के पहले कंजर्वेशन रिजर्व एवं उत्तराखंड की पहली रामसर साइट आसन वेटलैंड की सैर कराई जाएगी। यहां पर मेहमान प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठ पाएंगे। इन दिनों आसन वेटलैंड में दुनियाभर से प्रवासी पक्षी आए हुए हैं। मेहमानों को इनका दीदार भी कराया जाएगा।

मेहमानों को परोसा जाएगा पहाड़ी खाना

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आने वाले मेहमान पहाड़ी व्यंजन का स्वाद चखेंगे। पर्यटन विभाग के माध्यम से जीएमवीएन के रिसॉर्ट सेंटर पर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आने वाले अतिथियों को पहाड़ी व्यंजन परोसने की तैयारी की जा रही है। मेहमानों को उत्तराखंड के प्रसिद्ध पहाड़ी पकवान परोसे जाएंगे।

बोटिंग का भी लुत्फ उठाएंगे मेहमान

वैश्विक निवेशक सम्मेलन में आने वाले अतिथि आसन वेटलैंड में बोटिंग का भी मजा ले सकेंगे। अतिथियों के लिए बोटिंग और बर्ड वॉचिंग के लिए खास प्रबंध किए गए हैं। बर्ड वाचिंग के लिए दूरबीन के इंतजाम भी किए गए हैं। बता दें कि बोटिंग करते हुए पक्षियों को निहारना बेहद ही आनंददायी लगता है।

 

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button