IPL 2023 MATCHES का 62वा मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद में होगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला Narendra modi stadium में खेला जाएगा। पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी gujarat titans team का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
वो इस वक्त पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर बनी हुई है। तो वहीं हैदराबाद का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है। वो इस वक्त पॉइंट्स टेबल पर नौ वें स्थान पर है।
इस सीजन टीमों का प्रदर्शन
पिछले सीजन gujarat titans team ने अपना पहला आईपीएल सीजन खेला था। जिसमें उन्होंने पहली बार ही आईपीएल की ट्रॉफी उठा ली थी। इस बार टीम के खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है। अब तक गुजरात 12 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें से आठ मैचों में टीम को जीत मिली है। तो वहीं चार मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा।
टीम 16 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर बनी है। हैदराबाद ने अब तक 11 मुकाबले खेले है। जिसमें से उन्हें चार मैचों में जीत मिली है। तो वहीं टीम को सात मुकाबलों में हार का स्वाद चखना पड़ा। आज का ये मुकाबला GT के होम ग्राउंड में खेला जाएगा। चलिए pitch report जान लेते है।
Narendra modi stadium pitch report का हाल
आज ये मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच में बल्लेबाजों को मदद मिलती है। इसके साथ ही गेंदबाजी में स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों का दबदबा देखने को मिलता है। इस मैदान में अब तक छह मुकाबले खेले गए है। १२ में से छह परियों में स्कोर 200 से ऊपर पंहुचा है।
केवल एक मैच यहां लो स्कोरिंग रहा है। वो मैच gujarat titans vs delhi capitals के बीच खेला गया था। इसके अलावा इस मैदान में बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है। आखिरी मुकाबला यहां लखनऊ सुपर जायंट्स और मेजबान गुजरात टाइटंस के बीच हुआ था। इस मैच में GT ने 227 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ मात्र 171 रन ही बना पाई थी।
मौसम का हाल
अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले में गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा। मुकालबा 7.30 बजे से शुरू होगा जिसकी वजह से गर्मी में थोड़ी राहत देखने को मिल सकती है। आज अहमदाबाद में बारिश के आसार ना के बराबर है। आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा। तो वहीं नतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है।