Sports : GT Vs PBKS Playing 11: आज गिल-धवन के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कैसी होगी दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

GT vs PBKS Playing 11: आज गिल-धवन के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कैसी होगी दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11

Uma Kothari
3 Min Read
GT vs PBKS Playing 11

GT vs PBKS Playing 11: IPL 2024 का 17वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच में ये मुकाबला अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में आज का मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है। शुभमण गिल की टीम गुजरात टाइटंस का पलड़ा पंजाब के खिलाफ भरी लग रहा है। आईपीएल में दोनों ही टीमें तीन बार आमने सामने आई है। जिसमें से दो बार गुजरात ने जीत हासिल की है। तो वहीं पंजाब ने एक मैच अपने नाम किया।

IPL 2024 में GT और PBKS का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 की बात करें तो दोनों टीमों का प्रदर्शन लगभग सेम ही रहा है। शुभमण गिल की गुजरात टाइटंस ने अब तक टीम मुकाबले खेले है। जिसमें से टीम ने दो मैचों में जीत हासिल की है। टीम को ये दोनों जीत अपने होम ग्राउंड में मिली है। पॉइंट्स टेबल पर GT पांचवें स्थान पर बनी है। तो वहीं पंजाब की बात करें तो टीम ने तीन में से एक मुकाबला में ही जीत दर्ज की। पॉइंट्स टेबल पर धवन की अगुवाई में टीम सातवें स्थान पर बनी हुई है।

गुजरात प्लेइंग 11 में कर सकती है बदलाव

गुजरात की टीम शाहरुख खान को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है। लास्ट के वर्ष में शाहरुख़ रन बनाने में माहिर हैं। ऐसे में उनकी जगह विजय शंकर टीम से बाहर होंगे। इसके अलावा पंजाब की टीम का प्लेइंग 11 में बदलाव करना MUSHKIL लग रहा है। पिछले मुकाबले में ओपनिंग बल्लेबाज धवन और बेयरस्टो ने एक अच्छी स्टार्ट दी थी। लेकिन टीम को जीत की तरफ नहीं ले जा पाए।

संभावित प्लेइंग 11 (GT vs PBKS Playing 11)

गुजरात टाइटंस(GT): शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, बी साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राशिद खान, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, नूर अहमद।

पंजाब किंग्स(PBKS): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर।

Share This Article