आईपीएल 2023 के 35वें मुकाबले में आज यानी की 25 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आपस में भिड़ेंगे। दोनों ही टीमों के बीच ये मैच गुजरात के होमग्राउंड अहमदाबाद में होगा। जहां मुंबई को पिछले मैच में पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं गुजरात ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले मैच में हार का स्वाद चखाया था। दोनों ही टीमों के बीच आज काटें की टक्कर हो सकती है।
दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर
हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस अब तक इस आईपीएल में छह मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें से GT ने चार मुकाबलों में जीत हासिल की है। तो वहीं दो मुकाबलों में गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं अगर बात की जाए रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की तो अब तक छह मुकाबले खेले है।
जिसमें MI को तीन में जीत और तीन में हार मिली है। पॉइंट्स टेबल पर गत आठ पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। तो वहीं मि छह पॉइंट्स के साथ सातवे स्थान पर है। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच काटें की टक्कर देखने को मिल सकती है।
पिच की रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है। शुरुआत में इस पिच पर अच्छा बाउंस देखने को मिलता है। जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स मारने में आसानी होती है। वहीं जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है इस पिच पर स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। ऐसे में इस मैदान पर टॉस अहम भूमिका निभाता है। तस्स जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच में सही रहेगा।
दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11
GT संभावित प्लेइंग 11
हार्दिक पंड्या(कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा(विकेट कीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद।
MI संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा(कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन(विकेट कीपर), तिलक वर्मा, टीम डेविड, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहनडोर्फ, पियूष चावला, अर्जुल तेंदुलकर, जोफ्रा आर्चर।