highlightUttarkashi

उत्तराखंड : बढ़ रहा भालू का आतंक, यहां युवक पर किया हमला, हायर सेंटर रेफर

Bear terror

उत्तरकाशी: जंगली जानवरों के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुलदार और भालू के हमलों में लोग जान गंवा रहे हैं। कई लोग घायल होकर अपंग हो चुके हैं। ताजा माला उत्तरकाशी जिले के ओल्या गांव का है। यहां भालू ने देर रात एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। युवक के सिर पर काफी चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक युवक प्रदीप भट्ट उम्र लगभग 24 वर्ष अपनी छानी (गोशाला) बल्ला जा रहा था, उसी समय अचानक भालू ने प्रदीप पर हमला कर दिया। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया है।

प्रदीप को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया गया, जिसे चिकित्सकों के द्वारा हायर सेंटर दून हॉस्पिटल देहरादून के लिए रेफर किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वहां से एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है। भालू करीब एक दर्जन लोगों को घायल कर चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

Back to top button